Breaking News

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने झारखंड के खूंटी में पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों के घरों में की छापेमारी

 

खूंटी (झारखंड)  (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम शुक्रवार ने को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के पांच उग्रवादियों और समर्थकों के पांच ठिकानों में छापेमारी की।

बताया गया है कि एनआईए की टीम शुक्रवार को अहले सुबह रनिया, जरियागढ़, तपकरा और खूंटी पहुंची। साथ ही पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों और समर्थकों के घरों में छापेमारी शुरू कर दी। टीम ने खूंटी मेलाटांड़ निवासी शुभम पोद्दार, रनिया के नीलाम्बर गोप और शिव साहू, तपकरा के विलकन गुड़िया और जरियागढ़ के संजय तोपनो के घर में काफी देर तक जांच-पड़ताल की।

Check Also

महाकुंभ में आए 129 साल के बाबा शिवानंद ने बताए लंबी आयु के टिप्स…

आज लोग सही ढंग से दिनचर्या का पालन नहीं करते, खानपान भी है दूषित प्रयागराज, …