अगर हम आजकल के समय की बात करें तो वर्तमान समय में पैसा सबसे पहले लोगों की जरूरत बन गई है, अगर व्यक्ति के पास पैसा है तो उसका समाज में मान सम्मान होता है, हर कोई व्यक्ति इनसे रिश्ता जोड़ना चाहता है, परंतु जिस व्यक्ति के पास पैसा नहीं होता उससे कोई भी रिश्ता बनाना नहीं चाहता, ऐसे में तो इसी बात का पता लगता है कि पैसा व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, पैसा कमाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं, वह अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं परंतु ना चाहते हुए भी व्यक्ति को अपने जीवन में धन से संबंधित बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई लोग तो ऐसे हैं जो धन की कमी से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, जिससे वह जल्द से जल्द अपनी समस्याओं का समाधान कर सके और अधिक धन कमा पाएं परंतु कई बार सभी तरीके असफल साबित रहते हैं, ऐसी स्थिति में आप रावण संहिता में बताए गए उपायों को अपना सकते हैं।
आज हम आपको रावण संहिता के विषय में जानकारी देने वाले हैं, रावण संहिता में हमारे जीवन से जुड़े हुए बहुत सी बातों का उल्लेख किया गया है, इसमें ऐसे बहुत सारे उपाय बताए गए हैं जो हमारे जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और यह सभी उपाय काफी कारगर भी माने जाते हैं, आजकल के समय में धन की कमी की समस्या से लगभग हर कोई व्यक्ति परेशान नजर आता है, रावण संहिता में ऐसे कुछ उपाय बताए गए हैं जिनको अपनाकर आप धन की प्राप्ति कर सकते हैं।
आइए जानते हैं रावण संहिता के अनुसार कौन से करें उपाय
रावण संहिता के अनुसार आप किसी भी शुभ दिन सूर्योदय से पहले जल्दी उठ जाइए, इसके पश्चात किसी वटवृक्ष के नीचे चमड़े का आसन बिछाकर बैठ जाए, अब आपको धन प्राप्ति के मंत्र “ऊं ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: स्वाहा।” का जाप कीजिए, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि धन प्राप्ति मंत्र का जाप लगातार 21 दिन तक करना होगा, इससे आपके जीवन से धन से जुडी समस्या खत्म होगी।
रावण संहिता के अनुसार एक अन्य उपाय के अनुसार रोजाना नियमित रूप से 108 बार धन प्राप्ति मंत्र “ऊं सरस्वती ईश्ववरी भगवती माता क्रां क्लीं, श्रीं, श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा।” का जाप करने के लिए बताया गया है, अगर आप इस मंत्र का जाप लगातार 40 दिनों तक अपने घर में करते हैं तो इससे धन की कमी दूर होती है।
अगर आप धन की देवी माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए रात के समय विधि-विधान पूर्वक धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा कीजिए, उसके पश्चात आप सो जाए और सुबह जल्दी उठकर 108 बार “ऊं नमों भगवती पद्म पदमावी ऊं ह्रीं ऊं ऊं पूर्वाय दक्षिणाय उत्तराय आष पूरय सर्वजन वश्य कुरु कुरु स्वाहा।” मंत्र का जाप कीजिए, ऐसा बताया जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को चारों दिशाओं से धन की प्राप्ति होने लगती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपको अपने जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना ना करना पड़े तो इसके लिए आप “ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय धन धन्याधिपतये धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।” मंत्र का जाप 3 महीने तक रोजाना 108 बार कीजिए, ऐसा माना जाता है कि इससे धन की कमी दूर होती है।