Breaking News

राजस्व और पुलिस टीम पर हमला कर शिकायतकर्ता की हत्या करने के मुख्य आरोपित सहित तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद  (हि.स.)। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत कब्जा दिलाने गई राजस्व व पुलिस टीम पर ट्रैक्टर से हमला कर शिकायतकर्ता की हत्या और दो महिला सिपाही को घायल करने के मुख्य आरोपित सहित तीन को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

फतेहपुरा निवासी जगदीश को साल 2003 में एक नीलामी के दौरान गढ़ी कल्याण में एक जमीन मिली थी। जमीन के कब्जे को लेकर कुछ विवाद भी था। जगदीश को उस जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा था। जगदीश ने मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद मंगलवार को सदर तहसीलदार पुष्कर सिंह पुलिस बल के साथ विवाद जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए गांव पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के नेत्रपाल और इंद्रवीर व अन्य कई लोगों ने जगदीश के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। इस दौरान दो महिला सिपाही राधारानी और कोमल भी घायल हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 03 टीमों का गठन किया गया था।

थाना प्रभारी नारखी नरेन्द्र शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर मुख्य अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों कोमल पाल सिंह पुत्र नेत्रपाल, सतवेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र केशव कुमार, नेत्रपाल पुत्र बैनीराम समस्त निवासीगण गढी कल्याण थाना नारखी को मरशलगंज तिराहा से गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …