Breaking News

राजनीतिक एजेंडे वाली फिल्में बनाना आस्था से खिलवाड़ : अखिलेश यादव

क्या सेंसरबोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है : अखिलेश यादव

लखनऊ,  (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजनीतिक एजेंडे वाली फिल्में बनाए जाने पर सेंसरबोर्ड द्वारा रोक लगाए जाने की बात कही है। उन्होंने ऐसे फिल्मों को लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाला बताया है।

अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि जो राजनीतिक आकाओं के पैसों से, एजेंडे वाली मनमानी फिल्मों को बनाकर लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, उनकी फिल्मों को सेंसरबोर्ड का प्रमाणपत्र देने से पहले, उनके ‘राजनीतिक-चरित्र’ का प्रमाणपत्र देखना चाहिए। क्या सेंसरबोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है?

उल्लेखनीय है कि हाल में ही आदिपुरूष फिल्म भारत के साथ कई देशों रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। फिल्म में कई डॉयलाग और कहानी को घुमा-फिरा कर दिखाए जाने पर आपत्ति जताई जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …