Breaking News

रविवार को बहराइच पहुंचेंगे केशव मौर्य, पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

बहराइच  (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 10 सितम्बर यानी कल जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उप मुख्यमंत्री रविवार को पूर्वाह्न 11:10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचकर पूर्वाह्न 11:25 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पर पार्टी पटाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

डिप्टी सीएम 12:15 निरीक्षण भवन पहुंचकर जिले के विभागीय अधिकारियों ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

उप मुख्यमंत्री मौर्य अपराह्न 1:10 बजे हरियाली रिसार्ट पहुंचकर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय महिला सम्मेलन तथा समाज के युवक एवं युवती वैवाहिक परचिय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। तदोपरान्त 2: 45 बजे ग्राम चन्दनापुर सिकड़िया, पोस्ट खैरा बाजार स्थित दिनेश कुमार मौर्य के आवास पर जायेंगे। मौर्य अपराह्न 3:30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने दी है।

Check Also

इन 5 प्वाइंट्स में समझिए ‘अघोरियों’ की रहस्यमयी दुनिया, यहाँ लीजिये पूरी जानकारी

अघोरी साधुओं का जीवन साधारण से बिल्कुल अलग, रहस्यमयी और अद्वितीय होता है। यह साधु …