Breaking News

ये सब क्या हो रहा है…पांच सौ रुपये न मिलने पर बेटे ने की पिता की हत्या

रायबरेली, (हि.स.)। केवल पांच सौ रुपये न मिलने पर बेटे ने पिता की जान ले ली। रिश्ते को कलंकित करने की इस घटना का खुलासा बुधवार को पुलिस ने करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त लकड़ी के टुकड़े को भी पुलिस ने बरामद किया है।

 

गौरतलब है कि ऊंचाहार थाना क्षेत्र के धनेही मजरे मवई गांव निवासी त्रिलोकी यादव का शव मंगलवार की सुबह उसके घर के पास ही सड़क किनारे पड़ा मिला था। उसके चेहरे पर चोट के गहरे निशान मिले थे, जिससे आशंका जताई गई थी उसकी हत्या की गई है।

मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह,सीओ अरुण कुमार नौवहार, कोतवाल आदर्श कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना के सम्बंध में लोगों से जानकारी हासिल की थी। मामले में मृतक की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के बेटे संजय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

पूछताछ में संजय ने बताया कि उसने पिता से पांच रुपये मांगे थे, जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया था और इसी बात पर विवाद हुआ और उसने लकड़ी के टुकड़े से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। उसके बाद वो ईंट भट्ठे पर चला गया। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी संजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Check Also

मैं जा रहा हूं मां अपना ख्याल रखना…और फिर घर आई

ट्रेन हादसे में बाबू खान की हुई मौत शादी से पहले उठी अर्थी फखरपुर/बहराइच l …