Breaking News

ये दिखाओ….वो दिखाओ में फंसा कर टप्पेबाज ने ज्वैलर्स के गल्ले से निकाला सोना, सबकुछ सीसीटीवी में हुआ कैद  

 

सोने से भरी डिब्बी की पार पीड़ित का दावा साथी स्कूटी लेकर खड़ा था बाहर 
सामान मिलान के दौरान हुई ज्वैलर्स को खबर, सीसीटीवी में नजर आया आरोपी 
गाजीपुर थाना क्षेत्र के आम्रपाली चौराहा की घटना  
लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर इलाके में बाहुबली ज्वैलर्स की दुकान से टप्पेबाज ने लाखों का सोना पार कर दिया। गल्ला देखने पर मालिक को हुई खबर सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से शातिर की तलाश में जुट गई। बताते चले कि अक्षय कुमार जैन जो सेक्टर-22/184 आम्रपाली चौराहा में रहकर पास में मौजूद हीरा टावर में बाहुबली ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाते है। गुरुवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच एक व्यक्ति वाइट चश्मा ब्लैक हाफ जैकेट पहने हुए दुकान में दाखिल होता और गल्ले के पास खड़ा होकर बोला कुछ सोने का सामान दिखाओ और खड़ा रहा बार-बार ज्वैलर्स ने बैठने को कहा लेकिन नही बैठा बस ये दिखाओ वो दिखाओ करता रहा और जैसे ही दुकानदार का ध्यान सामान निकालने में गया उसी दौरान गल्ले में रखी सोने से भरी डिब्बी पार कर नौ दो ग्यारह हो गया।
जब पीड़ित ने गल्ला में सामान का मिलान किया तो लाखों की डिब्बी सोने से भरी गायब मिली। जिसके बाद वो पीछे दौड़े लेकिन तब तक वो दूसरे साथी के साथी स्कूटी पर बैठकर भाग गया। पुलिस के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से टप्पेबाज की तलाश जारी जल्द पकड़कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …