सब जानते है की जहा बड़े बड़े डॉक्टरों की दी हुई दवाइया कभी कभी काम नहीं कर पाती वह कई बार आम जड़ीबूटियां अपना जादू कर दिखती है | जड़ीबूटियां प्रकति की दें है कई भयंकर रोग इनके द्वारा षणभर में नष्ट हो जाते है | ऐसे ही एक घास कई क्षेत्रों में पाई जाती है जिसे जंगली घास मानके अनदेखा कर दिया जाता है लेकिन वही घास कई बीमारियों के आगे रामबाण बन सकता है | ये घास ज्यादातर व्यर्थ ज़मीन पर उग जाती है जहा पानी आता रहता है और जहा बीजरोपण नहीं होता | इस घास को इंग्लिश में पिग्वीड के नाम से जाना जाता है वही भारत में इस लोनी आदि के नाम से जाना जाता है |
ये घास देती है विटामिन्स
इस घास की महत्वता यह है की इस घास की आयु २०-२५ साल तक होती है जी है क्योंकि इस घास की जो जड़े होती है वे आसानी से नष्ट नहीं होती है | यही वजह है की इस घास में काफी शक्ति और विटामिन होता है |एक और खास बात जानकर आप हैरान हो जायेंगे की बाकी सब्जियों के मुकाबले इस लोनी में सबसे अधिक मात्रा में मछली में पाया जाने वाला ओमेगा 3 मिलता है | जो लोग शाकाहारी है उनके लिए ये काफी फायदेमंद पौधा है |
ये घास काफी मात्रा में विटामिन a और c देती है साथ ही ओमेगा 3 | और इस घास का सेवन करने से कैंसर , ब्लड डेफिशियेंसी , जोड़ो का दर्द , आदि सब दूर होते है, कुल मिला कर यह एक जड़ी बूटी का काम करती है | कई हज़ारो वर्षो पहले वेद ऋषि इस घास को सर दर्द , पेट में दर्द , और विष का कहर मिटाने के लिए तक इसी घास का उपयोग करते थे | इसलिए इस लोनी घास को व्यर्थ समझ कर फेंके नहीं बल्कि इसे इस्तेमाल करे क्योंकि ये आपकी जान बचा सकती है |