Breaking News

यूपी में सब्जियों की कीमतें लगा रहीं महंगाई का तड़का, जानिए कब से मिलेगी राहत?, जानिए आज का भाव

लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP Lucknow) में सोमवार को इजाफा देखने के मिला. पिछले दिनों के मुकाबले लौकी, गोभी, टमाटर, कद्दू, तरोई और भिंडी की कीमतों में उछाल देखा गया. आढ़तियों का कहना है कि बड़ियों से आवक बढ़ने पर दाम घट जाते हैं. जब भी आवक कम हो जाती है, तो सब्जियों के दाम बढ़ने लगते हैं. मिर्च और परवल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले गिरावट दर्ज की गयी. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि त्योहारों के कारण अगले कुछ दिन कुछ सब्जियों के कीमतें बढ़ सकती हैं.

त्योहार की वजह से स्थानीय आवक कम हो गयी है. वहीं डीजल की कीमतें बढ़ने का असर भी सब्जियों के दाम पर पढ़ता है. आढ़तियों का मानना है कि डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ जाता है. इसका असर सीधे सब्जियों का दाम पर पड़ता है. साथ ही बेमौसम बारिश की वजह से भी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. बारिश के कारण कई सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा होने के कारण इन सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं.

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)

घुइयां- 30 रुपये किलो
प्याज- 50 रुपये किलो
टमाटर- 40 रुपये किलो
आलू- 20रुपये किलो
नींबू- 70 रुपये किलो
तरोई- 40रुपये किलो
लहसुन- 250 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
परवल- 70 रुपये किलो
अदरक – 160 रुपये किलो
सेम- 30 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 60 रुपये किलो
कद्दू- 20 रुपये किलो
लौकी- 25 रुपये किलो
पालक- 25रुपये किलो
भिंडी- 30 रुपये किलो
मिर्च- 60 रुपये किलो
गोभी- 25 रुपये पर पीस
गाजर- 60 रुपये किलो

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …