Breaking News

यूपी के इस जिले में संकट : बारिश के साथ ही पानी छोड़ने से नदी-नाले में आया उफान

हमीरपुर,  (हि.स.)। मौदहा क्षेत्र में हो रही रुक- रुक कर बारिश के साथ पानी चंद्रावल बांध से छोड़ने से नदी नाले बुधवार को उफान पर आ गए हैं जिससे लगभग दो दर्जन गावों से तहसील मुख्यालय का सम्पर्क कट गया है। हालांकि अधीक्षण अभियंता चंद्रावल बांध ने दो सौ क्यूसेक पानी छोड़ने की बात कही है।

बीते तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही रुक-रुक कर बारिश के साथ ही चंद्रावल बांध से दो सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने से क्षेत्र की नदी और बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। जिसके चलते लगभग क्षेत्र के आधा सैकड़ा गावों का कस्बे से सम्पर्क पूरी तरह से कट गया है। इतना ही नहीं पढोरी, गुरदहा, पारा सहित अन्य स्थानों पर पानी सड़क से भी ऊपर चल रहा है।

जबकि रेलवे के अण्डर पासिंग ब्रिज भी पानी भरने से तहसील मुख्यालय आने का रास्ता पूरी तरह से कट गया है। इस सम्बंद्ध में अधीक्षण अभियंता चंद्रावल बांध ने बताया कि चंद्रावल नदी से दो क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिसका कोई खास असर नहीं है और क्षेत्र में लगातार पानी हो रहा है जिसके चलते नदियाँ बाढ़ पर चल रही हैं।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …