Breaking News

यूपी के इस जिले में कई शिक्षकों पर लटक रही है बर्खास्तगी की तलवार, जानें पूरा मामला

अमेठी (हि.स.) । जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात चार शिक्षकों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी कर्मचारी को अंतिम नोटिस निर्गत कर दिया है। इन सभी को 10 दिनों का समय दिया गया है। ऐसे में यदि यह सभी कर्मचारी समय से बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब दाखिल नहीं करते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

यहां पर उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त सभी पांचो कर्मचारी पिछले कई वर्षों से लगातार राजकीय सेवा से अनुपस्थित चल रहे हैं। इन सभी के खिलाफ कई बार नोटिस निर्गत की गई है लेकिन अब तक एक बार भी इन लोगों ने जवाब देना उचित नहीं समझा है। जिससे नाराज होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने अंतिम नोटिस गजट करवा दिया है जिसमें 10 दोनों का समय दिया है। 10 दिनों के भीतर यदि यह लोग उपस्थित नहीं होते हैं तो इन सभी की बर्खास्त की सुनिश्चित की जाएगी।

जिले के बहादुरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तरौना में तैनात सहायक अध्यापिका रीता चौधरी 13 सितंबर 2019 से लगातार अनुपस्थित चल रही है। इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे सूबेदार द्वितीय में तैनात इंसाफ रजा खां फरवरी 2022 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। जबकि गौरीगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात उदित तोमर मार्च 2022 से अनवरत रूप से राजकीय ड्यूटी से गायब हैं। वही भादर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय वैधिकपुर में सहायक अध्यापक शिवम तिवारी भी 20 मार्च 2019 से लगातार अनुपस्थित हैं । गौरीगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय दरपीपुर में तैनात सहायक अध्यापिका श्रीमती अनु निगम पिछले 1 फरवरी 2022 से लगातार अनुपस्थित चल रही है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि इन सभी के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों से सूचना मांगी गई इसके बाद मेरे द्वारा सभी के घर पर नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा गया। लेकिन कई नोटिस के बावजूद इन लोगों का कोई भी जवाब नहीं आया है। इन लोगों ने अपने विषय में कोई जानकारी नहीं दी इसलिए समाचार पत्र में आखिरी नोटिस निकाल कर इन लोगों को 10 दिनों का अंतिम अवसर दिया गया है। ऐसे में यदि यह उपस्थित नहीं होते हैं तो नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी।

Check Also

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरफ्तार, 55 फर्जी सर्टिफिकेट बरामद, लखनऊ का रहने वाला है आरोपी

उन्नाव। साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी पोर्टल को हैक कर …