Breaking News

यूपी के इस जिले कई पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए लिस्ट किसको कहां भेजा गया

मेरठ में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एक साथ कई पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। 21 दरोगाओं सहित 140 पुलिसवालों को इधर से उधर किया है। तीन थानों के एसएसआई व 10 चौकी प्रभारी बदल दिए।

लिसाड़ी गेट, ब्रहमपुरी के एसएसआई बदले
एसएसपी ने ब्रह्मपुरी के एसएसआई नरेंद्र सिंह को दौराला और वहां के एसएसआई सलीम अहमद को ब्रह्मपुरी भेजा है। मोहम्मद उवेस को लिसाड़ी गेट का एसएसआई बनाया गया है। लालकुर्ती के तोपखाना चौकी प्रभारी अशोक कुमार को खरखौदा की अतराड़ा चौकी का प्रभारी, तेजगढ़ी चौकी प्रभारी अमित कुमार मलिक को ब्रह्मपुरी की किशनपुरी चौकी का प्रभारी बनाया है।

देखिए किसको कहां भेजा गया
थाना मेडिकल के एसआई यतेंद्र कुमार को मलियाना चौकी प्रभारी बनाया गया है। रजपुरा चौकी प्रभारी सवित कुमार को कंकरखेड़ा की शोभापुर चौकी भेजा गया है। भोला झाल चौकी प्रभारी अजयदीप शर्मा को किठौर की शाहजहांपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। लालकुर्ती थाने के एसआई मोहम्मद नाजिर को साकेत चौकी प्रभारी, रोहटा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को तेजगढ़ी चौकी प्रभारी, रोहटा की कल्याणपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार को मवाना खुर्द चौकी प्रभारी और हस्तिनापुर की जंबूद्वीप चौकी प्रभारी सुनील कुमार को रोहटा की कल्याणपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा 129 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के तबादले किए गए हैं।

Check Also

इन 5 प्वाइंट्स में समझिए ‘अघोरियों’ की रहस्यमयी दुनिया, यहाँ लीजिये पूरी जानकारी

अघोरी साधुओं का जीवन साधारण से बिल्कुल अलग, रहस्यमयी और अद्वितीय होता है। यह साधु …