Breaking News

यूटीएस आन मोबाइल ऐप से घर बैठे कर सकते हैं अनारक्षित टिकट बुक, यहाँ लीजिये पूरी डिटेल

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि यूटीएस आन मोबाइल ऐप के द्वारा यात्री अपने घर से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर्स पर टिकट राशि का भुगतान कर टिकट प्राप्त करने की सुविधा भी अब उपलब्ध है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि डिजिटल/कैशलैस को बढ़ावा देने हेतु अनारक्षित टिकट प्राप्त करने को और आसन किया गया है, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर टिकट की लाइन में न लगना पड़े व जिओ फेंसिंग की दूरी सीमा को हटा दिया गया हैं। भारतीय रेलवे ने यूटीएस आन मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किया है। यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अन्दर ही यूटीएस आन मोबाइल ऐप के द्वारा अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे। लेकिन अब इस जिओ फेंसिंग दूरी सीमा को हटा दिया गया है। यूटीएस आन मोबाइल ऐप एंड्रायड, आईओएस और विंडोज आपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। यूटीएस आन मोबाइल एप पर पेमेंट आनलाइन बैंकिंग या आर-वालेट के माध्यम से किया जा सकता हैं।

मंडल के रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट की राशि के भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। डिजिटल/कैशलैस को बढ़ावा देने हेतु अनारक्षित टिकट राशि का भुगतान करने हेतु यात्री अपने स्मार्टफोन से अनारक्षित टिकट काउन्टर पर कोड डिस्प्ले डिवाइस पर यूनीक कोड को स्कैन कर कैशलैस तरीके से अनारक्षित टिकट एवं आरक्षित टिकट की राशि भुगतान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

यूटीएस आन मोबाइल ऐप के द्वारा जनरल टिकट/अनारक्षित टिकट बुकिंग का तरीका

सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से यूटीएस ऑन ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। इसके बाद ओटीपी लिखकर साइन अप करें। आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। इसके बाद यूटीएस लॉग इन कर अपनी यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। बुक टिकट के तहत मेनू से नॉर्मल बुकिंग चुनें। प्रस्थान और आगमन स्टेशनों के नाम/स्टेशन कोड दर्ज कर अपना अनारक्षित टिकट प्राप्त करें।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …