Breaking News

 युवती को भगा ले जाने और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 13 पर केस दर्ज, ये था पूरा मामला

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में जनपद अमरोहा के युवक व उसके साथियों पर अपनी बेटी को डरा धमकाकर शादी करके धर्म परिवर्तन करने के उद्देश्य से भगा ले जाने का आरोप लगाया। महिला की तहरीर के आधार पर गुरुवार देर रात्रि अमरोहा निवासी 13 आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना मझोला पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार रात्रि अचनाक उसकी बेटी घर से गायब हो गईं और घर में रखे कपड़े, सोने के जेवरात व 70 हजार रुपये भी गायब थे। महिला ने अपनी बेटी के सहेलियों से आज सुबह जानकारी करी तो पता चला अमरोहा में डिडौली क्षेत्र में करनपुर का साहिल पाशा उर्फ हसीब निवासी युवक अपने साथियों के साथ उसकी बेटी को डरा धमकाकर शादी के जरिये धर्म परिवर्तन करने के उद्देश्य से भगा ले गया हैं। महिला की तहरीर के आधार पर गुरूवार रात्रि में अमरोहा निवासी आरोपित साहिल पाशा उर्फ हसीब, अमजद, चुन्नू, कल्लू, अहमद, समीर खान, साकिर, रिहाना, नईमा, हसनैन, शाकिर, मियाज व नाजिम आदि के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर मझोला विपल्व शर्मा ने बताया कि बेटी बरामदगी को लेकर पुलिस टीम अमरोहा रवाना हो गई। मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर शिकायकर्ता की बेटी को बरामद कर लिया जाएगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …