Breaking News

युवक की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत, चार बहनों में था अकेला

    – शादी में शामिल होने रविवार को रिश्तेदार के यहाँ गया था युवक ,सुबह नहाने के दौरान हुआ हादसा
– चार बहनों में अकेला था  युवक
मेंहदावल ,संतकबीरनगर। थाना क्षेत्र के बनकटा मोहल्ले निवासी एक युवक सोमवार को अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी में शामिल होने गया था। सोमवार की सुबह राप्ती नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से वह डूब गया ,जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की मनहूस खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
          थाना क्षेत्र के बनकटा मोहल्ला निवासी विनय मिश्र (19) पुत्र विश्वबंधु मिश्र रविवार को अपने एक रिश्तेदार के यहाँ शादी में घूरापाली गांव में शामिल होने गया था। शादी संपन्न होने के बाद वह सोमवार की सुबह थरौली गांव के पास पीपा पुल पर नहाने गया। नहाने के दौरान वह गहरे पानी मे डूब गया। गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगा। स्थानीय लोगो ने बचाने की कोशिश की। मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ ही पल में वह नदी में समा गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाले जाने तक उसके सांसों की डोर टूट चुकी थी। एहतियातन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य गोरखपुर जनपद के जंगल कौड़िया पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन उसे बीआरडी ले गए इस दौरान उसके मुंह में कुछ लोग फूंकने लगे। मुंह से पानी निकलने पर घरवाले पुन: लेकर डाक्टर के पास पहुंचे, लेकिन वहां भी वही जवाब मिला। मौत की खबर घर पहुंचते ही  मां व बहन  दहाड़े मारकर रोने लगी।  आस-पास के लोगों की भी आंखें नम हो गई। मृत युवक चार बहनों में एकलौता भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …