Breaking News

यात्रियों के लिए जरूरी खबर : चकराजमल स्टेशन पर इंटरलॉकिंग के चलते 6 ट्रेन निरस्त, पढ़ें पूरी डिटेल

-मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड में चकराजमल स्टेशन पर मरम्मत एवं विकास कार्य हेतु 20 से 23 सितम्बर तक होगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मण्डल के मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड में चकराजमल स्टेशन पर मरम्मत एवं विकास कार्य हेतु 20 सितंबर से 23 सितम्बर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा, जिस कारण सात रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04301.. 20 सितंबर से 24 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 04302.. 19 सितम्बर से 23 सितम्बर तक 04359.. 20 सितंबर से 24 सितम्बर तक, 04360.. 19 सितम्बर से 23 सितम्बर, 12092 और 12091 20, 22 व 23 सितम्बर को निरस्त रहेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 12326 23 सितम्बर को मार्ग में 60 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

जम्मूतवी एवं कन्द्रोरी यार्ड में ट्रैफिक ब्लॉक से 10 ट्रेनें प्रभावित :

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर मण्डल के जम्मूतवी एवं कन्द्रोरी यार्ड में 15 सितंबर से 19 सितम्बर तक मरम्मत एवं विकास कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली 10 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12469 15 सितंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 12470 14 सितंबर को, 12491 17 सितंबर को, 12492 15 सितंबर को, 14606 17 सितंबर को, 14605 18 सितंबर को निरस्त रहेगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12237 14 सितंबर को 18 सितंबर तक पठानकोट केंट स्टेशन तक ही जाएगी, ट्रेन संख्या 12238 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पठानकोट केंट स्टेशन से ही संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 15655 17 सितंबर को कामख्या से 120 मिनट देरी से संचालित किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 12587 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग जालंधर केंट-जालंधर सिटी-अमृतसर-गुरदासपुर- पठानकोट मार्ग द्वारा संचालित किया जायेगा।

Check Also

महाकुंभ में आए 129 साल के बाबा शिवानंद ने बताए लंबी आयु के टिप्स…

आज लोग सही ढंग से दिनचर्या का पालन नहीं करते, खानपान भी है दूषित प्रयागराज, …