Breaking News

यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी दिल्ली जंक्शन-गोरखपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस, यहाँ देखें लिस्ट

– उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार ने दी जानकारी

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली जंक्शन-गोरखपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस संख्या 04494/04493 का संचालन दिल्ली जंक्शन और गोरखपुर के बीच 14 जुलाई से 31 अगस्त के बीच किया जाएगा। यह दोनों ट्रेन इस अवधि में 32 ट्रिप लगाएंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04494 दिल्ली जंक्शन-गोरखपुर दिल्ली जंक्शन से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, लखनऊ, बाराबंकी, जरवाल रोड, गोंडा, मानकापुर, बस्ती, खलीलाबाद होते हुए उसी दिन रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04493 गोरखपुर- दिल्ली जंक्शन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रात्रि 12 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, जरवाल रोड, बाराबंकी, लखनऊ, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड, पिलखुआ गाजियाबाद होते हुए उसी दिन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04494 दिल्ली जंक्शन-गोरखपुर शनिवार, सोमवार व बुधवार को और रेलगाड़ी संख्या 04493 गोरखपुर- दिल्ली जंक्शन रविवार, मंगलवार व गुरुवार को चलेगी।

Check Also

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, गृह विभाग की जिम्मेदारी फिर से….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ …