Breaking News

म.प्र.: बैतूल-बुरहानपुर के लिए रेड अलर्ट, इन 28 जिलों में होगी भारी बारिश

भोपाल  (हि.स.)। मध्यप्रदेश में मानसून के पूर्वी हिस्से में सक्रिय होने के बाद से तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बैतूल और बुरहानपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अति भारी बारिश हो सकती है और आठ इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। वहीं, प्रदेश के 28 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा है। इस तालाब को कोलांस नदी भरती है। नदी के पानी ने बड़े तालाब का जलस्तर 0.35 फीट बढ़ा दिया है। तालाब का लेवल 1660.90 से बढ़कर 1661.25 फीट पर पहुंच गया है। कलियासोत, केरवा और कोलार डैम के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है। सोमवार को नर्मदापुरम और उज्जैन में नौ घंटे के भीतर पौने दो इंच बारिश दर्ज की गई। नर्मदापुरम में तवा डैम में 24 घंटे में सात फीट पानी बढ़ा है। पचमढ़ी और जबलपुर क्षेत्र में हो रही अच्छी बारिश के कारण मंगलवार को बरगी बांध के भी पांच गेट खोले जा सकते हैं।

मंडला में डेढ़ इंच, जबकि उमरिया और बालाघाट के मलाजखंड में एक इंच बारिश हुई। दमोह, खंडवा, जबलपुर, शिवपुरी, रायसेन, सागर, बैतूल, पचमढ़ी, रीवा, सिवनी, सीधी, खजुराहो, ग्वालियर और भोपाल में भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। इंदौर में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश में सड़कें पानी में डूब गईं और लंबे जाम लग गए। सबसे बुरी स्थिति रिंग रोड और बीआरटीएस की थी।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछ्ले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम और रायसेन जिलों में अतिभारी वर्षा, जबकि रतलाम, विदिशा, देवास, नरसिंहपुर, शहडोल, डिंडोरी जिलों में वर्षा तथा मंदसौर, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, अनूपपुर, सागर तथा छिंदवाड़ा जिलों में सामान्य श्रेणी से वर्षा होना पाया गया है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि बारिश के तीन सिस्टम एक्टिव हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश में अब तक 16% बारिश ज्यादा हो चुकी है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन 18 जुलाई यानी आज से बनेगा। इससे 20 से 26 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, गुना, श्योपुर और सागर में अति भारी बारिश की आशंका है। यहां 24 घंटे में आठ इंच तक बारिश होने का अनुमान है। बैतूल और बुरहानपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी में गरज-चमक के साथ 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, दमोह और निवाड़ी में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …