Breaking News

मौसम अपडेट : IMD का इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

देश के पूर्व, उत्तर-पूर्व और पूर्वी मध्य भारत के अलग-अलग हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान वर्षा गतिविधि में वृद्धि होने की उम्मीद है. वहीं, पश्चिमी तट पर 2 और 3 अगस्त को बारिश बढ़ने के आसार है. प्रायद्वीप के शेष भागों में अगले 4-5 दिनों के दौरान वर्षा गतिविधि में कमी जारी रहने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी, उत्तर पश्चिम भारत: पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आज से 03 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 31 जुलाई एवं 02 अगस्त तक उत्तराखंड में 01 से 03 अगस्त के दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 01 और 02 अगस्त, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के लग-अलग स्थानों पर 02 और 03 अगस्त को हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.

मध्य भारत: पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर अगले 5 दिनों के दौरान सामान्य से भारी वर्षा हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश में 02 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

पूर्वी भारत: बिहार, झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर आज से 03 अगस्त के दौरान सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान है. बंगाल के गांगेय क्षेत्र में आज से 02 अगस्त के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 03 अगस्त तक हल्की से भारी होने के आसार हैं.

पूर्वोत्तर भारत: अरुणाचल प्रदेश में 02 और 03 अगस्त को और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में एक से 3 अगस्त के बीच सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना है.

पश्चिम भारत: कोंकण, गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग भागों में अगले 5 दिनों हल्की से भारी बारिश की उम्मीद है.

दक्षिण भारत: तेलंगाना के अलग-अलग भागों में एक अगस्त को तटीय कर्नाटक में 02 और 03 अगस्त को हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु में 31 जुलाई को गर्म और आर्द्र मौसम रहने की भी संभावना है.

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …