Breaking News

मोहर्रम पर पकौड़ी बनाने गए हलवाई का इस हालत में मिला शव, पोस्टमार्टम को भेजा

मुरादाबाद (हि.स.)। घर से मोहर्रम पर एक दुकान पर पकौड़ी बनाने गए थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी हलवाई का शव रविवार शाम रतनपुर कला के जंगल में लावारिस हालत में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हलवाई की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा मंदिर निवासी भोजराज सिंह सैनी (50 वर्ष ) हलवाई का काम करते थे। परिवार में पत्नी हेमलता, दो बेटे कपिल व सौरभ और तीन बेटियां छाया, शशि व सपना हैं। परिजनों ने बताया कि भोजराज शनिवार शाम को मोहर्रम पर गांव रतनपुर कलां में हनीफ की मिठाई की दुकान पर पकौड़ी बनाने गए थे। दुकानदार हनीफ ने बताया रात्रि साढ़े बारह बजे के आसपास भोजराज डेढ़ सौ रुपये लेकर गए और कहा कि अभी आ रहा हूं। उसके बाद दुकान पर नहीं लौटे। रविवार शाम भोजराज का शव रतनपुर कला निवासी छिद्दा के खेत के पास पर लावारिस हालत में मिला। सूचना पर एसएचओ पाकबड़ा राजीव कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फारेंसिक टीम से घटना स्थल का निरीक्षण कराके साक्ष्य संकलन कराया। थोड़ी देर बाद ही रोते बिलखते परिजन भी वहां पहुंच गए। एसएचओ पाकबड़ा राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …