Breaking News

मैकैनिकल छात्र ने पढ़ाई के दौरान नर्सिंग छात्रा को शादी का झांसा देकर किया रेप, मीठी-मीठी बातों से जीता दिल, फिर….

भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के मिसरोद थाना इलाके में नर्सिगं की पढ़ाई के दौरान छात्रा के साथ कॉलेज में ही पढ़ने वाले आरोपी छात्र द्वारा शादी का झासा देकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पढ़ाई के बाद आरोपी युवक नौकरी करने दूसरे शहर चला गया युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पिपलानी इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 4 साल पहले मिसरोद इलाके में स्थित एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसी कॉलेज से अभिजीत मैकैनिकल इजिंनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

एक ही कॉलेज में पढ़ने के दौरान उनके बीच दोस्ती हो गई जो जल्द ही प्रेम-प्रंसग में बदल गई। आरोप है कि साल 2020 में अभिजीत उसे बहाने से अशोका गार्डन इलाके में स्थित एक होटल में ले गया और वहॉ उसके साथ उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक सबंध बना डाले। छात्रा के विरोध करने पर उसने कहा कि वह उससे प्यार करता है, और जल्द ही शादी कर लेगा। इसके बाद आरोपी उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। पढ़ाई के बाद आरोपी नौकरी के लिेय दूसरे शहर चला गया और जब भी भोपाल आता उससे मिलकर उसका दैहिक शोषण करता था। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार पीड़िता के प्रति बदलने लगा और उसने युवती से दुरिया बनानी शुरु कर दी। उसका बदला बर्ताव देख युवती ने उससे जल्द शादी करने की बात कही तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …