Breaking News

मेरठ में रालोद नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, आरोपितों की तलाश शुरू

 
मेरठ,। रोहटा थाना क्षेत्र के अट्टा चिंदौड़ी गांव के पास मंगलवार दोपहर बाद रालोद नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बीबीए का छात्र था। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
रोहटा गांव निवासी रालोद नेता प्रवीण कुमार का 22 वर्षीय कार्तिक आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में बीबीए का छात्र था। मंगलवार दोपहर को कार्तिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पास के गांव अट्टा चिंदौड़ी में किसी दोस्त से मिलने के लिए गए था। दोपहर बाद घर लौटते समय चिंदौड़ी गांव में विवाह मंडप के पास तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कार्तिक को रोक लिया। कुछ देर बातचीत करने के बाद युवकों ने तमंचे से कार्तिक को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपित कल्याणपुर गांव की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल छात्र को लेकर सीएचसी रोहटा पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की खबर फैलते ही लोग इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। कार्तिक के मौसेरे भाई अक्षय के अनुसार, दो गुटों में झगड़ा हुआ था और भदोड़ा गांव के युवकों ने कार्तिक को गोली मारी। एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

Check Also

पतियों से परेशान दो महिलाओं की Instagram पर हुई दोस्ती, फिर Love… अब मंदिर में कर ली शादी

 देवरिया जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां गोरखपुर की …