Breaking News

मेरठ में तिरंगा बाइक रैली में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, आरोपित गिरफ्तार

मेरठ  (हि.स.)। मेरठ में स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को निकाली गई तिरंगा बाइक रैली में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। शुक्रवार को पुलिस ने झंडा लहराने के आरोपित राशिद को गिरफ्तार कर लिया।

स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में 15 अगस्त को जाकिर कॉलोनी निवासी फहीम रंगरेज ने तिरंगा बाइक रैली निकाली थी। जब यह बाइक रैली हापुड रोड पर स्थित गुलमर्ग सिनेमा के पास पहुंची तो रैली में शामिल एक युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। 47 मिनट के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सभी लड़के हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर चल रहे हैं, लेकिन यात्रा की अगुवाई करता हुआ एक युवक हाथ में फिलिस्तीन का झंडा फहरा रहा है। इसका पता चलते ही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सचिन सिरोही ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं हो रही हैं, पुलिस इन्हें रोकने में नाकामयाब है। ये एक षड्यंत्र है। देश में बवाल कराने की साजिश चल रही है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने वीडियो मिलने के बाद इसकी जांच शुरू की। जांच में पता चला कि फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाला युवक राशिद है। शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, झंडा फहराने के आरोपित राशिद उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …