Breaking News

मेरठ : एसटीएफ ने वीडीओ की परीक्षा में पकड़े दो सॉल्वर, सात एडमिट कार्ड और आधार कार्ड बरामद

मेरठ,  (हि.स.)। ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की परीक्षा में एसटीएफ मेरठ यूनिट ने गाजियाबाद के मुरादनगर से दो सॉल्वर गिरफ्तार किए हैं। एसटीएफ आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुरादनगर से ग्राम पंचायत अधिकारी (सामान्य चयन) परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, सॉल्वर बैठाने एवं नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सात एडमिट कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम द्वारा सॉल्वर गिरोह के दो सदस्यों देवेंद्र सिंह पुत्र निवासी मकसूदपुर थाना स्योहारा बिजनौर और सत्येंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी डोडाचक थाना नालंदा जिला जनपद नालंदा बिहार को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपित मुरादनगर स्थित परीक्षा सेंटर पर अभ्यार्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाकर नकल करा रहे थे। एसटीएफ की टीम उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। आरोपितों के खिलाफ मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मेरठ में सोमवार को भी पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा में एक मुन्नाभाई को पकड़ा था। त्रिशला देवी कनोहर लाल बालिका इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थी को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। उसकी पहचान बिहार के पटना की दीवा कॉलोनी निवासी अनुपम के रूप में हुई थी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …