Breaking News

मुरादाबाद : सात हजार की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर क्राइम गिरफ्तार, इस तरह खुली पोल

– भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद टीम ने ट्रेप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर रश्मि चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की

– आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए आरोपित निरीक्षक बली मोहम्मद ने मांगी थी रिश्वत

मुरादाबाद, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद टीम ने गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यालय अपराध शाखा से पुलिस इंस्पेक्टर अपराध बली मोहम्मद को ₹7000/- की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन ट्रेप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर रश्मि चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अपराध निरीक्षक पर थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है।

इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि जनपद सम्भल के थाना रजपुरा स्थित ग्राम पतेई नासिर निवासी विजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. राजवीर सिंह 3 अक्टूबर को कार्यालय भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई में उपस्थित होकर एक हस्त लिखित प्रार्थना पत्र दिया था,जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसके द्वारा पिछले वर्ष 20 मई को थाना रजपुरा जनपद सम्भल में धारा 147/148/149/452/323/304 में एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना डीआईजी मुरादाबाद के आदेश से अपराध शाखा मुरादाबाद को दी गई थी, जिसकी विवेचना वर्तमान में निरीक्षक बली मोहम्मद, अपराध शाखा, मुरादाबाद कर रहे हैं।

विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा एफआईआर में नामजद अभियुक्तों के अलावा पुष्पेन्द्र, मानक, हरिभगवान, राजवती उर्फ रामवती का नाम प्रकाश में लाये हैं और हरिभगवान तथा राजवती उर्फ रामवती की गिरफ्तारी हेतु थाना रजपुरा जनपद सम्भल पर गिरफ्तारी तहरीर और एनबीडब्ल्यू देकर गिरफ्तारी के लिए कहा गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए निरीक्षक बली मोहम्मद ने 7000 रुपये की रिश्वत की मांग की है। आरोपित का कहना था कि जब तक 7000 रुपये नहीं मिलेंगे, तब तक दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए थाना रजपुरा जनपद सम्भल पर फोन नहीं करूंगा और थाने वाले मेरे कहे बिना गिरफ्तार नहीं करेंगे। पीड़ित का कहना हैं कि आरोपित निरीक्षक ने 5 अक्टूबर को 7,000 रुपये लाने के लिए कहा था। इसके मामले में कार्रवाई को लेकर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछा लिया। था। गत 3 अक्टूबर को भी शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर 9456932158 पर दोपहर लगभग 12 बजकर 44 मिनट पर आरोपित इंस्पेक्टर बली मोहम्मद के मोबाइल नम्बर 6398509701 से काल आयी थी और उसने उसे 7,000 रुपये लेकर मुरादाबाद पुलिस लाइन के पास बुलाया।

गुरूवार को एंटी करप्शन ट्रेप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर रश्मि चौधरी के नेतृत्व में टीम ने पुलिस लाइन से कुछ दूरी पर शिकायतकर्ता विजेन्द्र सिंह को रंग लगे 7000 के नोट दिए। विजेन्द्र सिंह रिजर्व पुलिस लाइन में बने अपराध शाखा कार्यालय में पहुंचा और आरोपित इंस्पेक्टर को 7000 रुपये दे दिए। तभी एंटी करप्शन टीम अपराध शाखा कार्यालय में पहुंची और आरोपित निरीक्षक बली मोहम्मद को 7,000 रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोच लिया।

कार्रवाई के दौरान एंटी करप्शन ट्रेप टीम में निरीक्षक नवल मारवाह, इंस्पेक्टर रश्मि चौधरी, निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार, मुख्य आरक्षी सतीश कुमार, आरक्षी अमृतपाल सिंह, प्रियंकुर कुमार, दीपक पूनिया, आरक्षी राहुल कुमार, आरक्षी चालक मिन्ट सिंह आदि शामिल रहे।

Check Also

बरेली : धोखाधड़ी करने वाला ठग बाबा  गिरफ्तार, 7 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद

बरेली  । बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बरेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते …