Breaking News

मुनिराज होंगे मुरादाबाद के नए डीआईजी, शलभ माथुर को अलीगढ़ भेजा

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक व वर्ष 2006 बैच के आईपीएस शलभ माथुर को अलीगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया हैं जबकि वर्ष 2009 बैच के आईपीएस व वर्तमान में अयोध्या के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज अब मुरादाबाद परिक्षेत्र के नये डीआईजी होंगे। शुक्रवार रात्रि में शासन ने 11 आईपीएस का एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर दिया।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …