Breaking News

मुनाफा कमाने के लिए मणिपुर से लाकर बरेली में बेचते थे मॉर्फिन, इस तरह चल रहा था नशे का खेल

बरेली,  (हि.स.)। एंटी नारकोटिक टीम ने शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 715 ग्राम मॉर्फिन, दो मोबाइल, 520 रुपये नकद बरामद हुए हैं। मॉर्फिन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है।

बारादरी थाना पुलिस व एंटी नारकोटिक की संयुक्त टीम ने सैटेलाइट पुल के पास से तीन आरोपितों को पकड़ा है। आरोपित थाना बहेड़ी के सकरस निवासी सचित शर्मा उर्फ छोटा पंडित, फरीदपुर के जगनिया निवासी मोहित मौर्य उर्फ शूटर और तीसरा आरोपित थाना बारादरी के जगतपुर निवासी हर्ष गुप्ता उर्फ सुनार है। तीनों आरोपित पता बदलकर थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां में रह रहे थे।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकारा कि मार्फिन को मणिपुर से खरीदकर लाते और अधिक मुनाफा कमाने के लिए बरेली में बेचते हैं। यहां पर उनके बंधे हुए ग्राहक उनसे माल खरीदते थे। शनिवार को भी वह माल बेचने के लिए निकले थे, तभी पकड़े लिए गए।

Check Also

पतियों से परेशान दो महिलाओं की Instagram पर हुई दोस्ती, फिर Love… अब मंदिर में कर ली शादी

 देवरिया जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां गोरखपुर की …