Breaking News

मुख्यमंत्री योगी की हत्या की धमकी देने वाले को देवरिया पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा

देवरिया  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले को स्थानीय पुलिस महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर का सामूहिक हत्याकांड के मामले में जिलाधिकारी कोर्ट ने दो महीने की सुनवाई के बाद तहसीलदार कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए आरोपितों की अर्जी को खारिज कर दिया। इससे भड़के अजीत यादव नाम के युवक ने तीन जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी दी थी। इस मामले में गुरुवार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

सर्विलांस व साइबर सेल की टीम ने इसकी जांच शुरू की और उसकी लोकेशन महाराष्ट्र में मिली। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से गुरुवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार की देर शाम को कड़ी सुरक्षा में स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस की ओर से जो प्रारंभिक जानकारी मिली है कि आरोपित मूलरूप से भदोही जिले का रहने वाला है। वह महाराष्ट्र के थाणे जिले के वल्याणी टेकड़ी, तितवाला ईस्ट सिटी कल्याण में रहकर स्नातक की पढ़ाई करता है।

Check Also

शनिदेव के आशीर्वाद से इन राशियों के जीवन में आया नया मोड़, मिलेगी खुशियां और सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व माना गया है, …