Breaking News

मीरजापुर: कचहरी की बढ़ेगी सुरक्षा, पुलिस समेत दो जांच एजेंसियों ने परखी व्यवस्था

मीरजापुर  (हि.स.)। जनपद के कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को पुलिस सहित दो जांच एजेंसी ने कचहरी परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी।

दरअसल, लखनऊ कोर्ट में माफिया डाॅन जीवा की हत्या के बाद सरकार ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि अपराधी न्यायालय के अंदर किसी प्रकार अपराध न कर सके। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह कचहरी परिसर का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था किस तरह से चाक-चौबंद होगी, इसकी रिपोर्ट दें।

शुकवार को पुलिस सहित अन्य दो जांच एजेंसी की टीम ने कचहरी परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा की बारीकियां परखी। देखा कि कचहरी परिसर का परिक्षेत्र किस तरह से है। उसमें किस तरह की सुरक्षा लगाई जाए, जिससे अपराधी अपराध करने के लिए अंदर प्रवेश न कर सकें। बताया किया कि परिसर के अंदर एक मस्जिद व एक मंदिर है। इसमें लोग पूजा-पाठ करने के लिए आते-जाते हैं। साथ ही सुबह-शाम अंदर पार्क में घूमने भी जाते हैं। वहीं कचहरी घाट भी है, जहां से चील्ह क्षेत्र के लोगों का नाव से आना-जाना होता है। इन सब पहलू की जांच व छानबीन की गई।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …