Breaking News

मिल सकती है बड़ी राहत, दिल्ली में आधे ही भरने होंगे वाहनों के चालान!

नई दिल्ली(ईएमएस)। दिल्ली के वाहन चालकों को दिल्ली सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। यदि केजरीवाल सरकार का प्रस्ताव एलजी वीके सक्सेना स्वीकार कर लेते हैं तो दिल्ली में अब वाहनों के कटने वाले चालान पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नए प्रस्ताव की जानकारी दी है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह भी बताया है कि चालान में 50 फीसदी की छूट का लाभ तब मिलेगा जब इसे निर्धारित समय में भर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पुराने चालान को अधिसूचना जारी के 90 दिनों के भीतर भरने पर छूट मिलेगी। नियम की अधिसूचना के बाद जारी किए गए चालानों के लिए 30 दिनों के भीतर भुगतान की स्थिति में यह लाभ मिल सकेगा। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए और यातायात जुर्माने के निपटारे को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की विशिष्ट धाराओं के तहत चालान राशि को 50% करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए एक प्रस्ताव उपराज्यपाल वीके सक्सेना को मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों के जीवन को आसान और आरामदायक बनाने के लिए समर्पित है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …