Breaking News

माली हालात ने तोड़ दी पति-पत्नी के जिंदा रहने की उम्मीद, होटल में फंदे पर झूलता मिला शव

प्रयागराज से लखनऊ आकर दोनों ने मौत को लगाया गले

होटल राजवीर के कमरा नंबर 302 में रुके थे दोनों

सुसाइड नोट में किसी को नहीं ठहराया मौत का जिम्मेदार

नाका थाना क्षेत्र की घटना

लखनऊ। राजधानी के नाका इलाके से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया जहां प्रयागराज से लखनऊ आए पति-पत्नी ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। यह कोई पहला मामला नहीं करीब एक माह के अंदर तीन घटनाएं नाका क्षेत्र से सामने आई जिसमें पांच लोग आत्महत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। बहरहाल आनन फानन में होटल कर्मचारियों की खबर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जब फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी तो सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें दम्पति ने किसी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया लेकिन उसमें माली हालात का ज्रिक करते हुए उन्होंने लिखा था कि, मै अपने बच्चों को पढ़ा नही पाया हमें उम्मीद है, कि मेरे अपने बच्चों को पढ़ाकर उनका बेहतर भविष्य बनाएगें।

जानकारी के अनुसार महबूब आलम और पत्नी जेबा अंसारी जनपद प्रयागराज के करेली में परिवार के साथ रहते थे। जहां से दोनों राजधानी आकर नाका थाना क्षेत्र स्थित राजवीर होटल में शुक्रवार को आकर कमरा नंबर 302 में रूके थे। शनिवार दोपहर करीब एक से दो के बीच होटल कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला जिसकी खबर उसने मालिक मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ और अंदर पहुंची तो दोनो दम्पति फंदे से झूल रहे थे। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के अनुसार शनिवार को नाका क्षेत्र से खबर मिली की होटल राजवीर इंन में फांसी लगा ली गई पहुंचे पर जानकारी हुई की प्रयागराज करेली निवासी दंपति आकर रुके थे। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे पर दोनों में एक का शव पंखे और दूसरा खुटी से झूल रहा था। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे सुसाइड नोट मिला जिसकी जांच पड़ताल की जा रही आत्महत्या के कारण अभी ज्यादा साफ नहीं परिजनों से बातचीत के बाद ही मामला साफ होगा वहीं घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …