Breaking News

मामूली कहासुनी में माँ-बेटे ने खाया जहर, उपचार के दौरान दोनों की थमी सांसें

– , स्वजनों में मचा कोहराम
अमौली, फतेहपुर । चाँदपुर थाना क्षेत्र के कुलखेड़ा गांव में मामूली कहासुनी होने से क्षुब्ध माँ बेटो ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की तबियत अचानक बिगड़ गई। जहर खाने की जानकारी होने पर स्वजनों ने दोनों मां बेटो को गम्भीर हालत में इलाज के लिए नजदीक की अमौली सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान माँ बेटे की साँसे थम गईं। स्वजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।
  जानकारी के अनुसार कुलखेड़ा गांव निवासी राजीव शुक्ला की पत्नी मंजू 50 वर्षीय का बीती दोपहर किसी बात को लेकर उसके बेटे विकास 24 वर्षीय के साथ वाद विवाद होने लगा। मंजू ने विकास को फटकार लगा दी। जिससे क्षुब्ध होकर विकास ने घर मे रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। बेटे को जहर खाता देख माँ मंजू ने भी जहर खा लिया। कुछ देर बाद दोनों की अचानक तबियत बिगड़ गई। जहर खाने की जानकारी होने पर स्वजन दोनों माँ बेटो को आनन फानन निजी साधन की सहायता से अचेतावस्था में इलाज के लिए नजदीक की अमौली सीएचसी लेकर पहुँचे।
जहां उपचार के दौरान दोनों माँ बेटे की सांसें थम गईं। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। माँ बेटे की मौत की खबर पाते ही स्वजन रोने लगे। जो रोते बिलखते दोनों के शवों को गांव लेकर पहुंचे। जहां स्वजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये ही मृतकों माँ बेटे का गांव के नजदीक स्थित यमुना नदी के रुस्तमपुर घाट में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। माँ बेटे की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा रहा। स्वजन व सगे सम्बन्धी रो- रो कर बेहाल रहे। गांव में भी मातम छाया रहा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …