Breaking News

मानसून विदा होने से पहले कई राज्यों में करेगा झमाझम बारिश, अभी-अभी आया मौसम का लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली(ईएमएस)। अब मानसून चला चली की बेला में है,लेकिन जाते जाते कई राज्यों में झमाझम बारिश करने के मूड में है।अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। 28 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। 26 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, 26-27 सितंबर को उत्तराखंड, 28 सितंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश, 27 से 29 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। अगले 3 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक मॉनसून राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से विदा हो चुका है। हालांकि, जाते-जाते भी मॉनसून पूर्व से लेकर पश्चिम और दक्षिण से लेकर उत्तर तक राज्यों को बारिश का तोहफा देने वाला है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह उत्तर प्रदेश समेत 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावनाएं जताई हैं। 30 सितंबर के पहले जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ से मॉनसून विदा हो सकता है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले 7 दिनों के दौरान बारिश के आसार हैं।

पूर्वोत्तर के भी अधिकांश राज्यों में इस सप्ताह झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत के विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन और सप्ताह में मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है। 25 से 27 सितंबर के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 26 सितंबर तक बहुत भारी बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 27 सितंबर तक भारी बारिश के आसार हैं। मराठवाड़ा में 25 सितंबर, सौराष्ट्र और कच्छ में 28 सितंबर तक, गुजरात क्षेत्र में 28 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारतीय राज्य केरल, माहे में 25, 29 और 30 सितंबर, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, तेलंगाना, कर्नाटक में 25 सितंबर को भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

Check Also

महाकुंभ : संगम की नावों पर हो रही चित्रकारी, देगी श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव और संदेश

-प्रयागराज मेला प्राधिकरण चला रहा है सुंदरीकरण अभियान, उत्साहित हैं संगम के नाविक व मल्लाह …