Breaking News

मानसिक विक्षिप्त महिला का खून से लथपथ मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

घटनास्थल के पास मिला खून से सना ईंटा और लकड़ी का टुकड़ा

महिला के शरीर पर चोट के कई निशान मिले

संदिग्धों से पुलिस की पूछताछ जारी

कई सालों से मृतका का चल रहा था इलाज

सरोजनी नगर के गांव रानीपुर का मामला

लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में मानसिक विक्षिप्त महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या से हड़कंप मच गया। सुबह रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों ने देखा की तालाब किनारे खून से लथपथ महिला की लाश पड़ी है। आनन- फानन में घटना की खबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम को शव के पास से खून से सनी ईंट और लकड़ी का टुकड़ा मिला। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और रेप के बाद हत्या की बात से दबी आवाज में इनकार ना करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई । बताते चलें कि सीमा लोधी जो करीब 30 साल की थी। और सरोजनी नगर स्थित रानीपुर गांव में परिवार के साथ रहती थी। जिसकी मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण करीब दस सालों से परिजन उसका इलाज करा रहे थे। जिस कारण वो घर बाहर चली जाया करती थी, और कुछ घंटो बाद गांव का कोई व्यक्ति या अपने आप वापस लौट आती क्योंकि गांव वाले उसकी मानसिक स्थिति को जानते थे। परिजनों के अनुसार शनिवार रात वो परिवार के साथ घर पर मौजूद थी। सभी ने साथ मिलकर खाना खाया और सोने चले गए लेकिन तड़के सुबह गांव वालों ने आकर बताया की सीमा की लाश तालाब किनारे पड़ी है, तो हम लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और रोते बिलखते मौके पर पहुंचे जहां वो खून से लथपथ पड़ी हुई थी। वहीं समझ में नहीं आ रहा की रात के किस प्रहर वो घर बाहर निकली क्योंकि पहले भी वो बाहर चली जाया करती थी। लेकिन वापस लौट आती थी। लेकिन इस बार उसके साथ क्या हुआ कुछ समझ में नहीं आ रहा ।

ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कहीं और नाराजगी दिखाई
ग्रामीणों के अनुसार सीमा का पूरा बदन खून से सना हुआ था। और चोट के निशान थे। आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की है। वहीं पुलिस भी दुष्कर्म के बाद हत्या की बात को नकार नहीं रही और घटनास्थल के आसपास से आने जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही और कुछ संदिग्धों से पूछताछ और जमीनी तंत्र के सहारे कातिलों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस की सर्विलांस सेल और क्राइम टीम लगी हुई है। ग्रामीणों ने महिला के हाथ पांव बंधे होने की बात कहीं थी लेकिन पुलिस ने इन बातों से इनकार किया है। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर हत्या की वजह जानने की कोशिशों में जुटी जिसमें उसे काफी हद तक कामयाबी मिली है, और उसके हाथ अहम सुराग लगे है।

डीसीपी दक्षिण तेज स्वरूप सिंह के अनुसार सरोजनी नगर के गांव रानीपुर में एक महिला का शव मिलने की खबर मिली थी। प्रथम दृष्टिया हत्या प्रतीत हो रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिपोर्ट और परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मुआयना कराया गया और मामले की जांच पड़ताल की जा रही जल्द वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Check Also

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, गृह विभाग की जिम्मेदारी फिर से….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ …