Breaking News

महिला से करता था अश्लील बातें, जब विरोध किया तो कर दी….

फिरोजाबाद  (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार को जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अश्लील बात का विरोध करने पर महिला पर फायरिंग की थी।

थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को शिकोहाबाद निवासी अनीता नामक महिला ने थाने पर तहरीर दी कि पुरुषोत्तम यादव उससे फोन पर अश्लील बातें करता है। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप है कि पुरुषोत्तम ने उसके घर के सामने जाकर उसके उपर कट्टे से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गई है। पीड़िता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए।

उन्होंने बताया कि बुधवार को वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त पुरुषोत्तम यादव पुत्र इनाम सिंह निवासी मोहल्ला कटरा मीरा कस्वा व थाना शिकोहाबाद को एटा चौराहे से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा मय कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

Check Also

दिल्ली चुनाव में महिला वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियों में मची होड़…

-राजनीतिक दलों ने निकाला सत्ता हथियाने का नया फॉर्मूला -महिलाओं को लुभाओ…सरकार बनाओ – आप …