Breaking News

महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस कर्मी ने की छेड़खानी, फिर जो हुआ…..

शिमला । ऑन ड्यूटी महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ ना सिर्फ अश्लील इशारे किए गए बल्कि छेड़छाड़ भी की गई। इतना ही नहीं जब महिला कांस्टेबल पुलिस गुमटी में ड्यूटी दे रही थी, तब आरोपी ने जबरदस्ती गुमटी के अंदर भी घुसने की कोशिश की।

चौंकाने वाली बात यह है कि महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग के ही एक पुलिस कर्मी पर ये आरोप लगाए हैं। मामला शिमला के ढली पुलिस स्टेशन में सामने आया है।

पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर ढली थाने में एक पुलिस कर्मी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पीड़ित महिला कांस्टेबल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जब वह गार्ड ड्यूटी पर तैनात थी तो राजीव नामक पुलिस कर्मचारी ने उसके पास आकर उसे अश्लील व अभद्र शब्द कहे। इसके बाद जब वह गुमटी के अंदर गई तो आरोपी ने जबरदस्ती गुमटी के अंदर घुसने की कोशिश की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पीड़िता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75, 78 व 79 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता कांस्टेबल है और जिस पर आरोप लगे हैं, वो भी पुलिस विभाग में ही तैनात है। उन्होंने कहा कि यह गम्भीर मामला है और आरोपित के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को हिरासत में लेने की कार्रवाई जारी है। उधर एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपित पुलिस कर्मी पर निलंबन की तलवार लटक गई है।

Check Also

बिरयानी खाने से युवक की मौत, परिजनों का आरोप दिया जहर 

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इकठ्ठा किए सैंपल महिगवाँ थाना क्षेत्र की घटना लखनऊ। …