Breaking News

महाकुम्भ के लिए बटरफ्लाई लाइटिंग से सजाया जायेगा लखनऊ से प्रयागराज मार्ग  

लखनऊ । लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा कि लखनऊ — प्रयागराज मार्ग को महाकुम्भ के लिए बटरफ्लाई लाइटिंग से सजायेंगे। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुम्भ में लखनऊ जाने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और खास मेहमानों को मुख्य मार्गो व चौराहों पर अद्भुत एवं मनोहारी लाइटों की सजावट देखने को मिलेगी।

डॉ रोशन जैकब ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाकुम्भ को लेकर लखनऊ मण्डल में हर व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। बाहर से आने वाले मेहमानों को सुंदर सजावट के साथ में उत्तम खाद्य पदार्थ, उत्तम रिसार्ट होटल एवं बेहतरीन सड़कें उपलब्ध कराया जायेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे है। पुलिस प्रशासन एवं यातायात व्यवस्था प्रशासन की मदद से सुरक्षा व यातायात को सुव्यवस्थित किया जायेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि मीडिया के सहयोग से भी व्यवस्था संबंधित जो जानकारी मिलेगी, उसे तत्काल ही कराया जायेगा। महाकुम्भ की सफल आयोजन के लिए शासन स्तर से मिलने वाले सभी गाइडलाइन का पालन होता हुआ दिखेगा। किसी प्रकार की अव्यवस्था से होने से पहले उसे दुरूस्त करने का इंतजाम किया जायेगा। इस बार के महाकुम्भ को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …