Breaking News

महाकुंभ पहुंचे पंजाबी गायक गुरु रंधावा, किया अमृत स्नान

महाकुंभनगर । महाकुम्भ में द्वादशी तिथि और रविवार को लगभग 2 करोड़ की श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस समय महाकुम्भ में लोगों का पहुंचा जारी है। महाकुंभ में पंजाबी गायक गुरु रंधावा पहुंचे और उन्होंने भी अमृत स्नान किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर हर गंगे, मां गंगा में पवित्र स्नान का सौभाग्य मिला।महाकुंभ में गंगा स्नान कर नई यात्रा की शुरुआत कर रहा हूं।

गंगा आरती और नाव से गंगा दर्शन के दौरान उन्होंने भक्ति शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया, जहां आस्था प्रवाहित होती है और आध्यात्मिकता फलीभूत होती है।

Check Also

महाकुम्भ : देश के गृहमंत्री अमित शाह व संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजजू आज संगम में लगायेंगे डुबकी

लखनऊ । महाकुम्भ : देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजजू …