Breaking News

मरीजों को भर्ती न करने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्यवाही, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

जालौन  (हि.स.)। जिला अस्पताल पुरूष और महिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती न किये जाने की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अस्पतालों के सीएमएस को मरीजों को भर्ती किये जाने के साथ ही बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने गुरुवार को कहा कि प्रतिदिन ओपीडी व इमरजेंसी में कराये जा रहे भर्ती मरीजों की देखरेख हेतु रोस्टर के अनुसार चिकित्सक करेंगे और निरन्तर भ्रमणशील रहकर उनका समुचित इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि ओपीडी व इमरजेंसी के माध्यम से किये गये भर्ती मरीजों की संख्या व किस बीमारी से ग्रस्त है, नाम, पता, मोबाइल इसकी सूचना प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगे।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल महिला और पुरूष में भर्ती मरीजों का पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही किसी भी भर्ती मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाये, छुटपुट बीमारी वाले मरीजों को रिफर न किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल पुरूष और महिला अस्पताल में मरीजों को चिकित्सक द्वारा उपचार करने या बीमारी से ग्रस्त मरीजों को भर्ती न करने पर जिला प्रशासन को दूरभाष नं0- 05162-252201, 05162-257090 पर शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं जिससे संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जा सके।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …