Breaking News

मप्र: राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में होगी तेज बारिश, पढ़ें अभी-अभी आया ताजा अपडेट

भोपाल  (हि.स.)। प्रदेश में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से सड़क संपर्क प्रभावित हो रहा है, तो वहीं नदियों का पानी गांवों में घुसने लगा है। बीते 24 घंटों में पार्वती नदी में आई उफान से श्योपुर जिले का राजस्थान से संपर्क कट गया, तो वहीं बुरहानपुर जिले में एक तालाब के ओवरफ्लो होने की खबर है। इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को सोमवार को राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से सटे जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में चार सिस्टम सक्रिय हैं, लेकिन उनका प्रभाव पूरे प्रदेश में दिखाई नहीं देगा।

राजधानी भोपाल में रविवार को दिनभर मौसम साफ रहने के बाद शाम को तेज बारिश शुरू हो गई। रतलाम में दिनभर में करीब 1 इंच पानी गिरा। इसके अलावा नर्मदापुरम, जबलपुर, गुना, दमोह, मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल और उज्जैन जिले में हल्की बारिश हुई है। लगातार बारिश से श्योपुर में पार्वती नदी पर बना रपटा डूब गया है, जिससे जिले का राजस्थान से संपर्क कट गया है। उज्जैन में शिप्रा तो बुरहानपुर और बैतूल में ताप्ती उफान पर है। बरसाती नदियों में भी तेज बहाव है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी पर बना हतनूर पुल डूबने से 10 से ज्यादा गांव का जिले से संपर्क टूट गया। वहीं, जिले के जसौंदी में अंजनडोह नदी पर बने तालाब के ओवरफ्लो होने से बाढ़ आ गई। अंबाड़ा गांव में भी घरों में पानी भर गया।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे के अनुसार प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। इसके अलावा पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का मिलन दक्षिण मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हो रहा है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसके कारण बारिश का दौर चल रहा है। सिस्टम की एक्टिविटी का असर अभी महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात से सटे जिलों में देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सीहोर, खरगोन, इंदौर और रतलाम में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। यहां 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक बारिश हो सकती है। बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, उज्जैन, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में हल्की बारिश होगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …