Breaking News

मथुरा में पुलिस का बड़ा एक्शन : पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, चार गोली लगने से घायल

मथुरा (हि.स.)। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम की सयुंक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाश गिरफ्तार किया है। इनमें चार बदमाशों को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोविंद नगर की थाना पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि चक्र तीर्थ घाट के पीछे यमुना मिशन के रास्ते पर कई बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। उसमें चार बदमाश घायल हो गए। साथियों के घायल होने पर एक बदमाश अनस ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया।

क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सलमान, शाहरुख पुत्र असलम, फैज पुत्र वसी जाफरी उर्फ गुड्डू, रियाल पुत्र जमील खान और अनस पुत्र इकबाल मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट करने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें सलमान, शाहरुख, फैज और रियाज गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि अनस ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। बदमाशों के पास से चोरी में प्रयोग करने वाले उपकरण और गैस कटर मिला है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ झांसी के विभिन्न थाना में मुकदमा दर्ज है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …