Breaking News

मथुरा : दर्दनाक हादसा, बस ने बाइक सवार बीएससी के चार छात्रों को रौंदा, सभी की मौत 

मथुरा )। थाना मगोर्रा क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार पूर्वाह्न गिर्राज महाराज कॉलेज के बाइक सवार चार छात्रों को प्राइवेट बस ने रौंद दिया, जिसके उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि मंगलवार की पूर्वाह्न भरतपुर के बयाना स्थित मनपुरिया निवासी 20 वर्षीय रितेश पुत्र सुरेश, 23 वर्षीय चेतन पुत्र राजकुमार, 22 वर्षीय मुकुल पुत्र ब्रिजेन्द्र, 23 वर्षीय रामकेश पुत्र होलू गुर्जर चारों छात्र बाइक पर सवार होकर गिर्राज महाराज कॉलेज मुडेसी के लिए जा रहे थे। तभी जाजमपट्टी भरतपुर रोड़ स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट के समीप मथुरा की ओर से आ रही अनियंत्रित प्राइवेट बस चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसा को देख भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। हादसे में रितेश, चेतन, मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने स्थिति देखते उसे आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान चौथे दोस्त ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस के चालक को लोगों की सहायता से पकड़ लिया गया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बयाना स्थित मनपुरिया गांव में हादसे की सूचना के बाद गमगीन महौल है। गांव में किसी परिवार में चूल्हा तक नहीं जला है। चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है।

सीओ गोवर्धन शमशेर सिंह ने बताया कि भरतपुर से एक ही बाइक पर चार युवक मथुरा के लिए आ रहे थे, तेज रफ्तार बस मथुरा से भरतपुर जा रही थी, उसी ने बाइक में टक्कर मार दी, स्थानीय लोगों की सहायता से बस चालक को मौके पर पकड़ लिया गया है। इस हादसे में चारों युवकों की मौत हो चुकी है।

Check Also

वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर संभल और बुलन्दशहर में भी बनेंगे इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स: मुख्यमंत्री

आम आदमी की सुविधा के दृष्टिगत जिलों/मंडलों में प्रशासनिक कार्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के …