Breaking News

मथुरा : ओएलएक्स पर ठगी करने वाले चार साइबर शातिर गिरफ्तार

मथुरा,  (हि.स.)। गोवर्धन पुलिस ने ओएलएक्स के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक नाबालिग सहित चार साइबर ठगों को पकड़ा है। इसका खुलासा सोमवार दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुन बिसेन ने किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुन बिसेन ने बताया कि ओएलएक्स के जरिए सीधे सादे लोगों के साथ ठगी करने वाले चार ठगों को गोवर्धन पुलिस ने देव सेरस से मुड़ सेरस गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। उनमें मोनू पुत्र राजेंद्र निवासी पुरोहित पायसा, आसम पुत्र उन्नस निवासी देव सेरस व आरिफ पुत्र ईशा निवास गोविनस पुर थाना पुन्हना जिला नूंह हरियाणा के अलावा एक नाबालिग आरोपी शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ठगी में प्रयोग किए जा रहे 28 मोबाइल फोन, एक तमंचा और 1150 रुपये नकद बरामद किए।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …