Breaking News

भारत में रियलमी जीटी 7 प्रो 26 को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

मुंबई (ईएमएस)। भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन रियलमी जीटी 7 प्रो को 26 नवंबर को लॉन्च हो रहा है। रियलमी ने फोन के कैमरा और अन्य फीचर्स का खुलासा किया है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। रियलमी जीटी 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स882 पेरिस्कोप टेलीफोटो प्राइमरी कैमरा है। यह कैमरा 3एक्स ऑप्टिकल जूम और 120एक्स डिजिटल जूम सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स दूर से स्पष्ट और शानदार तस्वीरें ले सकते हैं। इसके अलावा, फोन में एक और 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स906 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा भी होगा। रियलमी का दावा है कि रियलमी जीटी 7 प्रो पानी के अंदर भी फोटोग्राफी कर सकता है, बिना किसी कवर के। यह फोन 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करने में सक्षम है, जो इसे एक अनूठी खासियत बनाता है।

इसके अलावा, रियलमी जीटी 7 प्रो में 6.78 इंच का एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले है, जो 120एचझेड रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है, जिससे तेज धूप में भी फोन की स्क्रीन पर कोई समस्या नहीं होती। स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 8 जेन इलाइट प्रोसेसर और 6500 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो एक लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करता है। यह फोन 16जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त है। रियलमी जीटी 7 प्रो में एंड्राएड 15 और रियलमी यूआई 6.0 पर आधारित स्मार्ट फीचर्स होंगे, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। मालूम हो कि इस फोन का पहला वर्जन पहले ही चीन में पेश किया जा चुका है, और अब कंपनी भारतीय उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ देने के लिए तैयार है।

Check Also

ओपन एआई ने चैटजीपीटी का नया वर्जन किया लांच, अब इंसानों की तरह भावनाओं को भी. …

अब इंसानों की तरह भावनाओं को समझकर संवाद करेगा नई दिल्ली । ओपन एआई ने …