Breaking News

भारत ने 135 रन से जीता चौथा टी-20: साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार, तिलक-सैमसन ने. …

भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह साउथ अफ्रीका की टी-20 में सबसे बड़ी हार है। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने बैटिंग चुनी। टीम से तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने सेंचुरी लगाकर स्कोर 283 रन तक पहुंचा दिया। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर भी है।

बड़े टारगेट के सामने होम टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से ट्रिस्टन स्टब्स ने 43, डेविड मिलर ने 36 और मार्को यानसन ने 29 रन बनाए। भारत से अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। चौथा टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमेलाने, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, लुथो सिपामला और केशव महाराज।

283 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका 18.2 ओवर में 148 रन ही बना सका। टीम ने 135 रन से चौथा टी-20 गंवाया। यह उनकी टी-20 में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2023 में टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन से हराया था। भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरी बार 100 प्लस रन से हराया है। टीम ने पिछले साल भी जोहान्सबर्ग में ही 106 रन से मैच जीता था।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …