Breaking News

भारत की सीमा में घुसपैठ के आरोप में चीनी महिला को एसएसबी ने हिरासत में लिया

लखनऊ (हि.स.)। भारत और नेपाल की सीमा की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की सोनौली बार्डर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने चीन की महिला चाई हियांग को हिरासत में लिया है। चीन की महिला के भारत की सीमा में घुसपैठ की सूचना फैलते ही सुरक्षा एजेसिंयों ने महिला से पूछताछ आरम्भ की है।

सुरक्षा एजेसिंयों को शुरुआती पूछताछ में मालूम हुआ है कि चीन की महिला चाई पैदल ही नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही थी। जब उसे एसएसबी के जवानों ने देखा और उसे रोककर पूछताछ की। कुछ देर पूछताछ के बाद उसे संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया। उससे पास से कोई वैध कागजात बरामद नहीं हुए। वहीं, उसके जेब से हार्ड ड्राइव मिली है।

चीन की महिला चाई हियांग के खिलाफ चौदह विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चाई मूलरूप से चीन के फुजैन प्रांत की रहने वाली है। वह एक बैग लेकर नेपाल में थी और वहां से भारत की सीमा में प्रवेश कर रही थी। एसएसबी के अलावा प्रमुख जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गयी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …