Breaking News

भाभी व भतीजी की गला दबाकर हत्या करने वाला जीशान गिरफ्तार, बेइज्जती का बदला लेने के लिए. …

बेइज्जती का बदला लेने के लिए दिनदहाड़े दिया था दोहरे हत्याकांड को अंजाम

गाजियाबाद ।थाना वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत बम्हेटा में सोमवार को 34 वर्षीय भाभी व तीन माह की भतीजी की हत्या करने वाले जीशान नामक युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। जीशान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके भाभी ने एक बार रिश्तेदारों के सामने उसकी काफी बेज्जती की थी। इसी बेज्जती का बदला लेने के लिए उसने उसकी वह अपनी भतीजी की हत्या कर दी।

जीशान नामक युवक ने सोमवार को अपनी भाभी परवीन व भतीजी आफिया की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया। घटना के समय घर में और कोई नहीं था। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

एसीपी वेव सिटी लिपी नगायच ने जानकारी देकर बताया कि पुलिस को सुबह 11 बजे बम्हेटा के गिरी नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके मकान में किराये पर रह रहे बुरहान मूल निवासी बिहार की पत्नी परवीन 34 व उसकी 3 माह की बेटी आफिया मृत अवस्था में कमरे के अंदर पड़े हैं। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अचेत पड़ी मां बेटी को सरकारी अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बुरहान गाजियाबाद में बुक बाइंडिंग का काम करते हैं और पिछले आठ वर्षों से इसी मकान में रह रहे हैं। बुरहान ने अपने छोटे भाई जीशान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जीशान पुणे की कम्पनी में वैल्डर है। इनदिनों वह यहीं आया हुआ था। वह दुबई जाना चाहता था, लेकिन जा नहीं पा रहा था। जिस कारण वह डिप्रेशन में था। इसकेे चलते उसने अपनी भाभी व मासूम भतीजी की हत्या कर दी।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …