Breaking News

भाभी व भतीजी की गला दबाकर हत्या करने वाला जीशान पुलिस पकड़ से बाहर, कई जगह पुलिस की दबिश

बम्हेटा गांव में दिनदहाड़े दिया था दोहरे हत्याकांड को अंजाम

गाजियाबाद ।  थाना वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत बम्हेटा में सोमवार को 34 वर्षीय भाभी व तीन माह की भतीजी की हत्या करने वाला जीशान अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। अलबत्ता पुलिस ने उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापे मारे हैं। उधर पुलिस ने मृतका परवीन व उसकी बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जीशान ने सोमवार को अपनी भाभी परवीन व भतीजी आफिया की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया। घटना के समय घर में और कोई नहीं था। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

एसीपी वेव सिटी लिपी नगायच ने जानकारी देकर बताया कि पुलिस को सुबह 11 बजे बम्हेटा के गिरी नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके मकान में किराये पर रह रहे बुरहान मूल निवासी बिहार की पत्नी परवीन 34 व उसकी 3 माह की बेटी आफिया मृत अवस्था में कमरे के अंदर पड़े हैं। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अचेत पड़ी मां बेटी को सरकारी अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बुरहान गाजियाबाद में बुक बाइंडिंग का काम करते हैं और पिछले आठ वर्षों से इसी मकान में रह रहे हैं। बुरहान ने अपने छोटे भाई जीशान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जीशान पुणे की कम्पनी में वैल्डर है। इनदिनों वह यहीं आया हुआ था।

पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस पैसे के लेन-देन व अवैध सम्बंधों के बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन अभी तक जीशान को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Check Also

वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर संभल और बुलन्दशहर में भी बनेंगे इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स: मुख्यमंत्री

आम आदमी की सुविधा के दृष्टिगत जिलों/मंडलों में प्रशासनिक कार्यालयों के लिए इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के …