Breaking News

भागलपुर-हरिद्वार व हुबली-योग नगरी ऋषिकेश के बीच चलेंगी 4 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल

– रेलगाड़ी संख्या 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार- भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 06225 /06226 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश-हुबली का होगा संचालन

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधा हेतु चार ग्रीष्मकालीन विषय रेलगाड़ियां का संचालन किया जाएगा जिसमें रेलगाड़ी संख्या 03423 भागलपुर- हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस, 03424 हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 06225 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश, 06226 योग नगरी ऋषिकेश-हुबली चलेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 03423 भागलपुर हरिद्वार 29 अप्रैल से 24 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को चलेगी व ट्रेन संख्या 03424 हरिद्वार भागलपुर 30 अप्रैल से 25 जून के मध्य प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। दोनों ट्रेनिंग कल नौ-नो फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 06225 हुबली योग नगरी ऋषिकेश 29 अप्रैल से 27 मई के बीच प्रत्येक सोमवार को चलेगी ट्रेन संख्या 06226 योग नगरी ऋषिकेश हुबली 2 मई से 30 मई के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। दोनों ट्रेन पांच-पांच फेरे लगाएगी।

ट्रेन संख्या 03423 भागलपुर हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन शाम को 5 बजकर 55 पर हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03423 हरिद्वार भागलपुर स्पेशल हरिद्वार से शाम 7 बजकर 55 मिटन पर चलेगी जो अगले दिन रात्रि 9 बजकर 20 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 06225 हुबली योग नगरी ऋषिकेश श्री सिद्धारूढ़ स्वामी हुबली जंक्शन से रात्रि 9 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो तीसरे दिन शाम 6 बजकर 45 मिनट पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 0626 योग नगरी ऋषिकेश हुबली योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से शाम 5 बजकर 55 मिनट पर चलेगी जो तीसरे दिन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर श्री सिद्धारूढ़ स्वामी हुबली जंक्शन पर पहुंचेगी।

Check Also

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरफ्तार, 55 फर्जी सर्टिफिकेट बरामद, लखनऊ का रहने वाला है आरोपी

उन्नाव। साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी पोर्टल को हैक कर …