Breaking News

भयावाह मंजर : हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गन्ने की फसल जली, दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान

मुरादाबाद, हि.स.)। मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव अबूपुरा खुर्द में सोमवार देर शाम गन्ने की फसल में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से फसल में आग लग गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। खेत स्वामी ने बताया आग से दो लाख रुपये से अधिक की कीमत की गन्ने की फसल की क्षति हुई है।

बिलारी के झंडा चौक निवासी दुष्यंत चौहान का गांव अबूपुरा खुर्द में खेत स्थित है, जिसमें गन्ने की फसल हो रही है। आज शाम लगभग 6 बजे पुरानी हाई टेंशन बिजली की लाइन का तार अचानक टूटकर खेत में गन्ने की फसल पर गिर गया, जिसके कारण देखते ही देखते ही गन्ने की फसल में आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के दूसरे खेतों में काम कर रहे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना पर खेत मालिक दुष्यंत चौहान पहुंचे गांव अबूपुरा खुर्द के सफीलपुर बिजली घर के कर्मचारियों को फोने करके गांव की लाइट बंद कराई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुष्यंत के अनुसार दो लाख से अधिक की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …